अगर बात करे इस शो की तो ये शो उन businessman और entrepreneur के लिए है जो अपना बिज़नेस established कर लिए है और उसे आगे बढ़ने के लिए और फंडिंग की जरुरत है।
मतलब उसका Product क्या है और किस Problems का Solution है। और साथ में ही वो अपने बिज़नेस के Sales के बारे में भी बताते है की उसका बिज़नेस एक साल में कितना रेविन्यू और प्रॉफिट बनाता है।
ये सब बात सुन के अगर शार्क्स को लगता है की उसका बिज़नेस अच्छा है और product में दम है तो वो अपना पैसा उसके बिज़नेस में लगते है और उसके बदले कंपनी का कुछ प्रतिसत हिस्से लेते है ।