AstroPay Card क्या है ? इसमें account क्यों और कैसे खोले ?
AstroPay Card क्या है ? इसमें account क्यों और कैसे खोले ?
अगर आसान भासा में बोले तो Astro pay कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसके बदले आप कुछ रुपए देते है और बदले में आपको एक फिक्स्ड अमाउंट का astro pay कार्ड मिलता है |
Astro pay कार्ड एक तरह का डिजिटल कार्ड है इस कार्ड से आप चाहे तो कुछ भी खरीद सकते है ये कार्ड आपको एक तरह का क्रेडिट देता है जिससे आप कुछ खरीद सके |
जैसे अगर उद्धरण के तौर पे ले तो मान के चलिए आप ने astro pay app से एक 750 रुपए का Astro pay कार्ड को ख़रीदा | उस कार्ड को खरीदने के लिए आपको astro pay app पर अपने उपि से कुछ रूपये कटाने होते है
Astro pay कार्ड ख़रीदे के बाद आप उसे बहुत सरे जगहो पर खरीद और बिक्री में इस्तेमाल कर सकते है |
Astro pay में अकाउंट कैसे बनाये ?
Astro pay में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास निचे दिए गए सरे documents होने चाहिए तब जेक आप Astro pay में अकाउंट बना सकेंगे ।
- आपका नाम
- फ़ोन नंबर
- आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए ।
- दूसरा आधार कार्ड ।
- तीसरा ईमेल id होनी चाहिए ।
- और एक सिम कार्ड जो की बैंक अकाउंट से लिंक हो ।